पूर्व के लंबित भुगतान (payment) के विवरण/स्थिति (details/status) की जाँच (check) करने के लिए “लंबित भुगतान देखें” (Failed Transaction Status) मेनू पर क्लिक कर Transaction ID डाल (enter) कर “Verify Button” दबाएँ (press),आपके भुगतान की अद्यतन स्थिति का पता चलेगा, अगर आपका भुगतान सफल होगा तो आपका रशीद निर्गत कर दिया जाएगा।
अगर आपके पास Transaction ID नहीं है, तो कृपया भू-लगान पोर्टल पर अपनी जमाबंदी सर्च (search) करें और “पिछला भुगतान देखें” बटन (button) ऑप्शन (option) पर जाएँ । आपको पूर्व के सभी Depositor ID और Transaction ID मिल जाएगी और उसके हिसाब से अपने पेमेंट (payment) का स्टेटस (status) वेरिफाई (verify) करें।